टेक्नोलॉजी ने बदली जिंदगी, देखने में असमर्थ भावेश पटेल करते हैं शानदार फोटोग्राफी
Published On: 14 May 2022 | Duration: 16:29
कई लोगों के लिए जिंदगी बहुत आसान नहीं होती है. लेकिन तकनीक ने लोगों के जीवन को बदल दिया है. भावेश पटेल देखने में असमर्थ हैं, लेकिन वे शानदार फोटोग्राफी करते हैं. सेल गुरु में जानते हैं भावेश की कहानी.