• होम
  • मोबाइल
  • फ़ीचर
  • Xiaomi स्मार्टफोन में विज्ञापन से हैं परेशान, मीयूआई 10 में ऐड्स डिसेबल करने का तरीका

Xiaomi स्मार्टफोन में विज्ञापन से हैं परेशान, मीयूआई 10 में ऐड्स डिसेबल करने का तरीका

यूज़र्स चाहें तो मीयूआई 10 पर चलने वाले Redmi Note 7 या Redmi Note 7 Pro जैसे शाओमी स्मार्टफोन में विज्ञापन को डिसेबल कर सकते हैं।

Xiaomi स्मार्टफोन में विज्ञापन से हैं परेशान, मीयूआई 10 में ऐड्स डिसेबल करने का तरीका
ख़ास बातें
  • मीयूआई 10 पर चलते हैं Redmi Note 7 या Redmi Note 7 Pro
  • फोन में विज्ञापन को लेकर शाओमी से नाराज़ हैं कई यूज़र्स
  • सबसे ज़रूरी है कि एमएसए को डिसेबल करना
विज्ञापन
Xiaomi के हर स्मार्टफोन से इन दिनों एक ही शिकायत है, MIUI में ज़रूरत से ज़्यादा विज्ञापन। ऐसा प्रतीत होता है कि Xiaomi अपने ग्राहकों को लेकर गंभीर नहीं है। क्योंकि शाओमी स्मार्टफोन के लिए भुगतान करने के बावजूद यूज़र्स को गैर-ज़रूरी विज्ञापनों का सामना करना पड़ता है। MIUI को नोटिफिकेशन के ज़रिए प्रमोशनल मैसेज भेजने के लिए जाना जाता है। यह Mi Browser, Mi Music और Mi Video जैसे प्री-इंस्टॉल ऐप के ज़रिए संभव होता है। इसके अलावा लेटेस्ट मीयूआई 10 ऑपरेटिंग सिस्टम में भी कई प्री-लोडेड ऐप्स में विज्ञापन की शिकायत है।

अच्छी बात यह है कि यूज़र्स चाहें तो मीयूआई 10 पर चलने वाले Redmi Note 7 या Redmi Note 7 Pro जैसे शाओमी स्मार्टफोन में विज्ञापन को डिसेबल कर सकते हैं। अपने शाओमी स्मार्टफोन में मीयूआई 10 से विज्ञापन हटाने के लिए आपको नीचे दिए गए निर्देशों को पालन करना होगा। अगर आपका फोन MIUI 9 पर चल रहा है तो इन निर्देशों का पालन करें।


अगर आप अपने शाओमी हैंडसेट में MIUI वर्ज़न को लेकर आश्वस्त नहीं हैं तो Settings > About Phone में जाकर इसके बारे में जांच लें। इसके बाद मीयूआई के बगल में लिखे आंकड़े से वर्ज़न पता चल जाएगा।

एमएसए और पर्सनलाइज़्ड एड रेकमेंडेशन को डिसेबल करने का तरीका
सबसे ज़रूरी है कि एमएसए को डिसेबल करना। Xiaomi ने अपनी तरफ से पूरी कोशिश की है कि यूज़र डिवाइस में इस सर्विस को डिसेबल नहीं कर पाएं। MIUI 9 में msa को डिसेबल करने में दो-तीन बार कोशिश करनी पड़ती है। आपको हर बार रीवोक बटन के लिए 10 सेकेंड का इंतज़ार नहीं करना पड़ता था। लेकिन अब स्थिति बदल गई है।

1. सुनिश्चित करें कि MIUI 10 पर चलने वाला आपका Xiaomi फोन इंटरनेट से कनेक्ट हो। आप ऑफलाइन मोड में पर्मिशन नहीं वापस ले सकते।
2. Settings > Additional Settings > Authorization & revocation में जाकर msa को ऑफ कर दें।
3. इसके बाद आपको 10 सेकेंड का इंतज़ार करना होगा, ताकि आप Revoke बटन को टैप कर सकें।
4. आप जैसे ही उस पर टैप करेंगे, आपको मैसेज मिलेगा, “Couldn't revoke authorization”।
5. आपको यह एरर मैसेज करीब तीन से पांच बार देखने को मिलेगा। इसके बाद पर्मिशन रीवोक हो जाएगा। ऐसे में आप तब तक कोशिश करते रहें जब तक सफल ना हो जाएं।
6. इसके बाद Settings > Additional Settings > Privacy > Ad services Personalized ad recommendations तक जाएं। इसे ऑफ पर सेट कर दें।
 
miui

'msa' के ऑथराइज़ेशन को रीवोक करने में थोड़ा वक्त लगता है। इसकी मदद से आप MIUI 10 में विज्ञापन को डिसेबल कर पाएंगे।

MIUI 10 में Mi File Manager से विज्ञापन हटाने का तरीका

इस तरीके से आप मी फाइल मैनेजर ऐप से विज्ञापन को हटा सकते हैं।

1. मी फाइल मैनेजर को ओपन करें।
2. टॉप में बायीं तरफ दिख रहे हैमबर्गर आइकन पर क्लिक करें।
3. इसके बाद अबाउट पर टैप करें।
4. इसके बाद स्विच ऑफ वाले रेकमेंडेशन पर टैप करें।
5. अगर आपके Xiaomi स्मार्टफोन में कोई ऐप फोल्डर है तो फोल्डर के नाम पर टैप करें। इसके बाद प्रॉम्पटेड ऐप्स को डिसेबल कर दें। इस तरह से आप मीयूआई फोल्डर्स में दिखने वाले अलग-अलग प्रमोटेड ऐप्स को हटा लेंगे।

MIUI 10 में MIUI Cleaner से विज्ञापन हटाने का तरीका

मीयूआई क्लिनर ऐप को भी विज्ञापन दिखाने के लिए जाना जाता है। इसके लिए नीचे दिए गए निर्देशों का पालन करें।

1. MIUI Cleaner ऐप को खोलें
2. इसके बाद दायीं तरफ टॉप में नज़र आ रहे ब्रश आइकन पर टैप करें।
3. इसके बाद टॉप में दायीं तरफ गियर आइकन पर टैप करें।
4. इसके बाद रिसीव रेकमेंडेशन्स को स्विच ऑफ कर दें।

MIUI 10 में Mi Video से वीडियो हटाने का तरीका

नीचे दिए निर्देशों का पालन करके आप मीयूआई 10 में मी वीडियो ऐप से विज्ञापन से छुटकारा पा सकते हैं।

1. मी वीडियो ऐप को खोलें।
2. निचले हिस्से पर दायीं तरफ अकाउंट पर टैप करें।
3. सेटिंग्स पर टैप करें।
4. इसके बाद ऑनलाइन रेकमेंडेशन को ऑफ कर दें। इस तरह से प्रमोशनल कंटेंट से छुटकारा मिल जाएगा।
5. इसके बाद पुश नोटिफिकेशन को ऑफ कर दें। इस तरह से आप स्पैमी नोटिफिकेशन्स से छुटकारा पा लेंगे।
 
miui


MIUI 10 में Mi Browser, Mi Security और Mi Music ऐप्स से विज्ञापन हटाने का तरीका

आप चाहें तो आसानी से मी ब्राउज़र, मी सिक्योरिटी और मी म्यूज़िक ऐप्स में विज्ञापन को डिसेबल कर सकते हैं। इसके लिए आपको अपने शाओमी फोन में सेटिंग्स में जाना होगा। इसके बाद नीचे दिए गए निर्देशों का पालन करें।

1. Settings > System app settings > Security में जाएं। यहां Receive recommendations को ऑफ कर दें। इस तरह से मी सिक्योरिटी में ऐड्स डिसेबल हो जाएंगे।
2. अब Settings > System app settings > Music में जाएं। यहां Receive recommendations को ऑफ कर दें। इस तरह से मी म्यूज़िक ऐप में विज्ञापन नहीं दिखेंगे।
3. अब Settings > System app settings > Browser > Privacy & security > Recommended for you में जाएं। इसके बाद ऑफ को चुनें। यह मी ब्राउज़र से विज्ञापन हटाने का एक तरीका है।
4. मी ब्राउज़र से ऐड्स को पूरी तरह को हटाने के लिए Settings > System app settings > Browser > Advanced > Set start page पर जाएं। यहां पर आप अपनी पसंद का यूएआरएल लगा दें। इस तरह से डिफॉल्ट स्टार्ट पेज डिसेबल हो जाएगा जो बहुत सारे विज्ञापन के साथ आता है।

MIUI 10 में स्पैम नोटिफिकेशन डिसेबल करने का तरीका

MIUI 10 में अलग-अलग ऐप्स से मिलने वाले नोटिफिकेशन से छुटकारा पाने के लिए यह करें।

1. Settings > Notifications > App notifications में जाएं।
2. इसके बाद हर उस ऐप तक स्क्रॉल करके पहुंचे जो आपको स्पैमी नोटिफिकेशन भेजता है। और उन्हें डिसेबल कर दें। बता दें कि ऐसा करने से उस ऐप से मिलने वाले सारे नोटिफिकेशन ब्लॉक हो जाएंगे। ऐसे में बेहतर होगा कि आप ऊपर दिए गए निर्देशों का पालन करें ताकि सिर्फ प्रमोशनल नोटिफिकेशन से छुटकारा पाया जा सके।
Comments

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

ये भी पढ़े: , Xiaomi, MIUI, MIUI 10, MIUI 10 ads
गैजेट्स 360 स्टाफ The resident bot. If you email me, a human will respond. और भी

संबंधित ख़बरें

Share on Facebook Gadgets360 Twitter ShareTweet Share Snapchat Reddit आपकी राय google-newsGoogle News
 
 

विज्ञापन

Advertisement

#ताज़ा ख़बरें
  1. Samsung ने 8GB के RAM के साथ लॉन्च किया Galaxy F15 5G, जानें प्राइस, स्पेसिफिकेशंस
  2. Prime Gaming: Amazon दे रहा है Fallout 76 गेम को फ्री में खेलने का मौका, ऐसे करें डाउनलोड
  3. itel S24, itel T11 Pro जल्द होंगे भारत में लॉन्च, जानें सबकुछ
  4. Xiaomi ने लॉन्च किया मोबाइल से कंट्रोल होने वाला स्मार्ट वाटर हीटर, इसमें एंटीबैक्टीरियल टेक्नोलॉजी भी मिलती है
  5. टाटा मोटर्स की तमिलनाडु की फैक्टरी में बनेंगी JLR की लग्जरी कारें!
  6. Elon Musk के विजिट से पहले भारत की नई EV पॉलिसी पर मीटिंग में शामिल हुई Tesla  
  7. चीन ने WhatsApp और Threads को Apple App Store से हटाया, जानें कारण
  8. 6000mAh की बड़ी बैटरी, 44W चार्जिंग वाला Vivo Y200i 5G कल होगा लॉन्च, जानें प्राइस, फीचर्स सबकुछ
  9. सुजुकी मोटरसाइकिल ने भारत में की 80 लाख टू-व्हीलर्स की मैन्युफैक्चरिंग
  10. Honor X9b 5G पर बंपर छूट, Rs 18,999 में खरीदें! Amazon पर ऐसे मिलेगी डील
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2024. All rights reserved.
ट्रेंडिंग प्रॉडक्ट्स »
लेटेस्ट टेक ख़बरें »