Xiaomi Redmi Pro 2 का टीज़र ज़ारी हुआ है। इसमें क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 675 प्रोसेसर होने की बात की गई है। कयास लगाए जा रहे हैं कि यह वही मॉडल है जिसका टीज़र 48 मेगापिक्सल के कैमरा सेंसर के साथ ज़ारी हुआ था। Redmi Pro 2 स्मार्टफोन के बारे में जानकारी लीक हुए टीज़र से सामने आई है जिन्हें Weibo पर सार्वजनिक किया गया है। उम्मीद है कि यह स्मार्टफोन 2016 में चीनी मार्केट में लॉन्च किए गए Redmi Pro का अपग्रेड होगा। याद रहे कि Xiaomi Redmi Pro को डेका-कोर हीलियो एक्स25 प्रोसेसर और डुअल रियर कैमरा सेटअप के साथ पेश किया गया था।
वीबो पर एक टिप्सटर द्वारा सार्वजनिक किए गए
टीज़र से पता चला है कि शाओमी रेडमी प्रो 2 में स्नैपड्रैगन 675 प्रोसेसर होगा। स्मार्टफोन के बारे में बेहतर फोटोग्राफी अनुभव देने का भी दावा है।
वैसे, दोनों ही टीज़र में कैमरा के फीचर का ज़िक्र नहीं है। लेकिन कयास लगाए जा रहे हैं कि Redmi Pro 2 मॉडल ही 48 मेगापिक्सल कैमरा सेंसर के साथ आएगा। ये दावे Snapdragon 675 प्रोसेसर होने के आधार पर किए जा रहे हैं जो अब तक कैमरा केंद्रित स्मार्टफोन का हिस्सा रहा है।
Xiaomi के प्रेसिडेंट लिन बिन ने इस महीने ही कंपनी द्वारा 48 मेगापिक्सल कैमरा फोन पर काम करने की
पुष्टि की थी। वहीं, क्वालकॉम 4जी/ 5जी समिट में शाओमी ग्लोबल के वाइस प्रेसिडेंट और इंडिया प्रमुख मनु कुमार जैन ने जल्द ही
स्नैपड्रैगन 675 प्रोसेसर फोन लाने की बात की थी। यह चिपसेट 48 मेगापिक्सल के सेंसर को सपोर्ट करता है।
बीते हफ्ते चीन में एक रिपोर्ट में दावा किया गया कि 48 मेगापिक्सल कैमरे वाला शाओमी स्मार्टफोन रेडमी सीरीज़ का होगा। रिपोर्ट में यह भी कहा गया था कि इस फोन में सेल्फी कैमरे के लिए डिस्प्ले में ही एक छेद होगा। डिस्प्ले होल को टॉप में बायीं तरफ जगह दिए जाने की उम्मीद है।
याद रहे कि
शाओमी रेडमी प्रो हैंडसेट को चीन में जुलाई 2016 में लॉन्च किया गया था। यह डुअल रियर कैमरा सेटअप के साथ आने वाला कंपनी का पहला फोन था। इसमें 13 मेगापिक्सल के प्राइमरी सेंसर के साथ 5 मेगापिक्सल का सेकेंडरी सेंसर दिया गया है। Redmi Pro में डेका-कोर मीडियाटेक हीलियो एक्स25 प्रोसेसर है।