Samsung Galaxy S10+ स्मार्टफोन इनफिनिटी-ओ डिस्प्ले पैनल के साथ आ सकता है। यह जानकारी लीक हुए स्क्रीन प्रोटेक्टर से सामने आई है। प्रोटेक्टर में दो कटआउट नज़र आ रहा है जो डुअल सेल्फी कैमरा सेटअप की ओर इशारा है। इससे गैलेक्सी एस10 सीरीज़ के इस प्रीमियम स्मार्टफोन में बेहद ही पतले बेज़ल होने की भी जानकारी मिली है। इस सीरीज़ के बाकी दो फोन Samsung Galaxy S10 और Samsung Galaxy S10 Lite होंगे। जानकारी के मुताबिक, Samsung Galaxy S10+ में 6.4 इंच का क्वाडएचडी+ (1440x3040 पिक्सल) डिस्प्ले हो सकता है। Samsung द्वारा गैलेक्सी एस10 सीरीज़ में कई कैमरा केंद्रित फीचर दिए जाने की भी चर्चा है। सैमसंग इन गैलेक्सी सीरीज़ हैंडसेट में होलोग्राफिक टेक्नोलॉजी भी देगी।
बता दें कि Samsung Galaxy S10+ के कथित स्क्रीन प्रोटेक्टर को
Weibo पर साझा किया गया है। इसके बारे में सबसे पहले जानकारी pseudonym Ice Universe नाम वाले ट्विटर हैंडल वाले
टिप्सर ने दी है। स्क्रीन प्रोटेक्टर हैंडसेट में इनफिनिटी-ओ डिस्प्ले होने की संभावनाओं को प्रबल करता है। दायीं तरफ किनारे पर दो कटआउट नज़र आ रहे हैं। संभवतः यहां पर दो सेल्फी कैमरे के लिए जगह है।
सेल्फी कैमरे के लिए कट आउट के अलावा लीक हुए स्क्रीन प्रोटेक्टर से सैमसंग गैलेक्सी एस10+ के पतले बेज़ल का भी अनुमान लगाया जा सकता है।
पुरानी रिपोर्ट में दावा किया गया था कि Samsung Galaxy S10 हैंडसेट 93.4 प्रतिशत स्क्रीन टू बॉडी रेशियो के साथ आएगा। दक्षिण कोरिया की इस टेक्नोलॉजी कंपनी ने हाल ही में बताया था कि नए फ्लैगशिप स्मार्टफोन स्क्रीन टू बॉडी रेशियो के मामले में इंडस्ट्री का नेतृत्व करेंगे।
Samsung Galaxy S10+ का इनफिनिटी ओ डिस्प्ले पैनल क्वाडएचडी+ (1440x3040 पिक्सल) रिज़ॉल्यूशन वाला होगा। इस स्मार्टफोन का आस्पेक्ट रेशियो 19:9 हो सकता है।
Samsung Galaxy S10+ के साथ Galaxy S10 और Galaxy S10 Lite को लॉन्च किए जाने की उम्मीद है। इन हैंडसेट को मोबाइल वर्ल्ड कॉन्ग्रेस से ठीक पहले लॉन्च किए जाने की उम्मीद है। हैंडसेट में पहले से स्क्रीन प्रोटेक्टर लगे होने की खबर है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।