Samsung की गैलेक्सी ए सीरीज़ का एक और स्मार्टफोन Samsung Galaxy A90 कई दिनों से सुर्खियों में है। पहले इस फोन के कथित रेंडर्स सामने आए हैं, जिससे स्लाइडिंग कैमरा डिज़ाइन की झलक मिली है। अब इंटरनेट पर इस फोन के स्पेसिफिकेशन सार्वजनिक हुए हैं। ताज़ा लीक के मुताबिक, Samsung Galaxy A90 में ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 7150 प्रोसेसर और 6.7 इंच का ओलेड डिस्प्ले होगा। अभी तक लॉन्च नहीं हुए Samsung स्मार्टफोन में ToF कैमरा होगा। यह 25 वॉट पीडी फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगा।
Samsung Galaxy A90 के
कथित रेंडर्स (ग्राफिक्स से बनी तस्वीरें) से पता चला था कि इसमें अनोखा स्लाइड आउट डिज़ाइन होगा। कैमरे को रोटेटिंग मॉड्यूल में जगह मिलेगी। चीनी माइक्रो-ब्लॉगिंग साइट
Weibo पर जारी हुए ताज़ा लीक में भी इसी कैमरा मॉड्यूल का ज़िक्र है। कहा गया है कि Samsung Galaxy A90 में पॉप-अप रोटेटिंग कैमरा है। अगर तस्वीरें सही हैं तो कैमरा मॉड्यूल को घुमाया जा सकता है। इसका इस्तेमाल रियर कैमरा और सेल्फी सेंसर की तरह हो सकता है।
Galaxy A90 के कैमरा फीचर
Galaxy A90 का प्राइमरी कैमरा 48 मेगापिक्सल का होगा। इसका साथ एफ/ 2.4 अपर्चर वाला 8 मेगापिक्सल कैमरा और ToF कैमरा देंगे। रोटेटिंग कैमरे की मदद से यह फोन बिना नॉच या बिना होल पंच डिज़ाइन के साथ आएगा। दावा है कि इसमें नया इनफिनिटी डिस्प्ले होगा। जानकारी मिली है कि इसमें 6.7 इंच का फुल-एचडी+ ओलेड पैनल होगा, 1080x2240 पिक्सल रिजॉल्यूशन के साथ।
खबर है कि
Samsung के इस स्मार्टफोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 7150 प्रोसेसर होगा। फिलहाल, फोन में मौज़ूद रैम और स्टोरेज के बारे में जानकारी नहीं मिल पाई है। बताया गया है कि Galaxy A90 की बैटरी 3,700 एमएएच की होगी। यह 15वॉट की पीडी फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आएगी। कुछ मीडिया रिपोर्ट में Samsung Galaxy A90 में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर होने का ज़िक्र है।
सैमसंग गैलेक्सी ए90 का डाइमेंशन 165x76.5x9 मिलीमीटर होगा। वज़न 219 ग्राम है। Samsung Galaxy A90 को 10 अप्रैल को लॉन्च किया जाएगा।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स शो की लेटेस्ट खबरें hindi.gadgets 360 पर और हमारे CES 2025 पेज पर देखें