Realme U1 को भारत में 28 नवंबर को लॉन्च किया जाएगा। गौर करने वाली बात है कि यह मीडियाटेक हीलियो पी70 प्रोसेसर के साथ आने वाले Realme का पहला स्मार्टफोन होगा। मीडियाटेक के लेटेस्ट चिपसेट को बीते महीने ही लॉन्च किया गया था। इस दौरान रियलमी ने दावा किया था कि वह हीलियो पी70 प्रोसेसर से लैस दुनिया का पहला स्मार्टफोन लाएगी। Realme U1 को Amazon.in पर "selfie pro" हैंडसेट के टैगलाइन के साथ लिस्ट कर दिया गया है। ऑनलाइन लिस्टिंग में दावा किया गया है कि नए रियलमी फोन में अब तक का सबसे पावरफुल सेल्फी कैमरा होगा। हालांकि, इस सेंसर के बारे में कोई विस्तृत ब्योरा नहीं दिया गया है।
अमेज़न इंडिया की लिस्टिंग से पता चला है कि Realme U1 को 28 नवंबर को दोपहर साढ़े 12 बजे लॉन्च किया जाएगा। इसके अलावा यूज़र को बेहतरीन सेल्फी अनुभव देने के लिए पावरफुल सेल्फी कैमरा भी होगा। इस स्मार्टफोन में
वनप्लस 6टी की तरह वाटरड्रॉप डिस्प्ले नॉच होगा। मीडियाटेक हीलियो पी70 प्रोसेसर के कारण Realme U1 को हाई -रिजॉल्यूशन डेप्थ इंजन, फास्टर मल्टी फ्रेम नॉयज रिडक्शन, एंटी-ब्लूमिंग इंजन और सटीक एआई डिटेक्शन मिलेगा। MediaTek Helio P70 एक ऑक्टाकोर चिपसेट है। इसे 12 एनएम प्रोसेस में बनाया गया है। यह किफायती दाम में मिलने वाले दमदार हैंडसेट के लिए उपयुक्त प्रोसेसर है।
Realme U1 को 28 नवंबर को दोपहर साढ़े 12 बजे लॉन्च किया जाएगा
रियलमी यू1 मीडियाटेक हीलियो पी70 प्रोसेसर के साथ आने वाला दुनिया का पहला स्मार्टफोन है। इसके बारे में कंपनी ने मीडियाटेक प्रोसेसर के लॉन्च इवेंट के दौरान ही बताया था। Realme ने बीते हफ्ते ही अपनी यू सीरीज़ हैंडसेट का टीज़र ज़ारी किया था। फिलहाल, इस स्मार्टफोन के बारे में और कुछ नहीं बताया गया है।
इससे पहले, RMX1833 मॉडल नंबर वाले Realme हैंडसेट को गीकबेंच वेबसाइट पर लिस्ट किया गया। यह ऑक्टा-कोर 12एनएम मीडियाटेक हीलियो पी60 प्रोसेसर से लैस है। कंपनी ने
Realme 2,
Realme C1 और
Realme 2 Pro में स्नैपड्रैगन चिपसेट का इस्तेमाल हुआ है। कंपनी का पहला स्मार्टफोन
रियलमी 1 भी इसी प्रोसेसर के साथ आता है।