Realme 6 और इसके प्रो वेरिएंट को हाल ही में सिंगापुर का IMDA सर्टिफिकेशन मिला था। इससे इशारा मिला कि रियलमी 6 और रियलमी 6 प्रो लॉन्च से बहुत दूर नहीं हैं। Realme के इन दोनों फोन को अब वाई-फाई एलायंस का सर्टिफिकेशन मिला है। वाई-फाई एलांयस के डेटाबेस से पता चला है कि Realme 6 का मॉडल नंबर RMX2001 है और Realme 6 Pro का मॉडल नंबर RMX2061 है। दावा किया गया है कि रियलमी 6 में मीडियाटेक प्रोसेसर होगा, जबकि रियलमी 6 प्रो में एंड्रॉयड 10 होगा।
Realme 6 की Wi-Fi Alliance
लिस्टिंग से पता चला है कि यह 2.4GHz और 5GHz नेटवर्क बैंड्स को सपोर्ट करेगा। लिस्टिंग में रियलमी 6 में MT6785T हार्डवेयर वर्ज़न होने का जिक्र है। बता दें कि मीडियाटेक हीलियो जी90टी प्रोसेसर का इंटरनल मॉडल नंबर MT6785T है। गेमिंग के लिए बना हुआ यह ऑक्टा-कोर मीडियाटेक प्रोसेसर बीते साल जुलाई में लॉन्च किया गया था। यह ARM Cortex-A76 और Cortex-A55 CPU कोर्स के साथ आता है। ग्राफिक्स की ज़िम्मेदारी Mali-G76 3EEMC4 GPU पर है।
फोन की बात करें तो रियलमी 6 की बैटरी 4,300 एमएएच की होगी। हालांकि, फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के लिए कोई जानकारी नहीं उपलब्ध है। रियलमी 6 का डाइमेंशन 162.1 x 74.8 x 9.6 मिलीमीटर है और वज़न 191 ग्राम। फोन ब्लूटूथ 5.0 सपोर्ट के साथ आएगा। हालांकि, Realme ने अभी तक रियलमी 6 सीरीज़ के फोन को लेकर अभी तक कोई आधिकारिक ऐलान नहीं किया है।
अब बात रियलमी 6 सीरीज़ के ज़्यादा पावरफुल स्मार्टफोन Realme 6 Pro की है। इस फोन को भी वाई-फाई एलायंस की साइट पर लिस्ट किया गया है। रियलमी 6 प्रो की वाई-फाई एलायंस की लिस्टिंग से पता चला है कि फोन का मॉडल नंबर RMX2061 है। यह डुअल-बैंड Wi-Fi a/b/g/n//ac स्टेंडर्ड के साथ लिस्ट हुआ है। पता चला है कि फोन एंड्रॉयड 10 पर चलेगा। इसमें ColorOS स्किन के साथ Realme UI का तड़का होगा। रियलमी 6 सीरीज़ में नॉच की छुट्टी होगी और इनमें होल-पंच डिज़ाइन हो सकता है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।