Xiaomi ने हाल ही में अपने स्मार्टफोन शाओमी मी ए3 का लॉन्च टीज़र ज़ारी किया था। कंपनी ने दावा किया था कि मी ए सीरीज़ के इस फोन को फोटोग्राफी परफॉर्मेंस के लिए जाना जाएगा। अब कंपनी ने आधिकारिक तौर पर बता दिया है कि Xiaomi Mi A3 को 17 जुलाई को लॉन्च किया जाएगा। इस बीच आधिकारिक तौर पर लॉन्च किए जाने से पहले मी ए3 की कुछ वास्तविक तस्वीरें इंटरनेट पर लीक हो गई हैं। इसके साथ रिटेल बॉक्स की तस्वीर भी सामने आई है। लेटेस्ट लीक से शाओमी मी ए3 के कुछ स्पेसिफिकेशन की भी पुष्टि हुई है, जैसे कि स्नैपड्रैगन 665 प्रोसेसर, तीन रियर कैमरे और इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर।
शाओमी ने कुछ दिन पहले मी ए सीरीज़ के पक्ष में
माहौल बनाना शुरू किया था। माना जा रहा था कि यह शाओमी मी ए3 और शाओमी मी ए3 लाइट के लॉन्च की ओर इशारा है। कुछ दिन पहले मी ए3 और मी ए3 लाइट के कुछ अहम स्पेसिफिकेशन और कथित आधिकारिक तस्वीरें
इंटरनेट पर लीक हुई थीं। कयासों और अफवाहों पर विराम लगाते हुए शाओमी ने साफ कर दिया है कि शाओमी मी ए3 को 17 जुलाई को लॉन्च किया जाएगा। संभवतः इसके साथ शाओमी मी ए3 लाइट से भी पर्दा उठेगा।
शाओमी स्पेन ने ट्विटर के ज़रिए सोमवार को शाओमी मी ए3 को लाने की जानकारी दी। लॉन्च की तारीख 17 जुलाई होगी।
मी ए3 और उसके रिटेल बॉक्स की तस्वीरें
GSMArena द्वारा सार्वजनिक की गई हैं। इसमें फोन तीन रियर कैमरे और ब्लैक फिनिश के साथ नज़र आ रहा है। ताज़ा लीक से पता चला है कि शाओमी मी ए3 के तीन वेरिएंट होंगे- ब्लू, व्हाइट और ब्लैक। माना जा रहा है कि शाओमी मी ए3 बीते महीने चीन में लॉन्च किए गए शाओमी मी सीसी9ई का ही एक अवतार होगा।
Xiaomi Mi A3 में होंगे तीन रियर कैमरे
लीक हुई तस्वीरों से मी ए3 के कथित स्पेसिफिकेशन का भी खुलासा हुआ है। फोन के डिस्प्ले पर इस्तेमाल की गई प्लास्टिक फिल्म से पता चलता है कि इसमें तीन रियर कैमरे होंगे और उसमें से एक सेंसर 48 मेगापिक्सल का होगा। फोन में 6.088 इंच का एमोलेड डिस्प्ले होगा और इसमें इन-स्क्रीन फिंगरप्रिंट सेंसर को भी जगह मिलेगी। लीक हुई तस्वीरों से पता चलता है कि मी ए3 में स्नैपड्रैगन 665 प्रोसेसर, 4030 एमएएच की बैटरी और 10 वॉट की फास्ट चार्जिंग सपोर्ट होगी।