Redmi Note 9 के लॉन्च से पहले ही इस सीरीज़ के प्रो वेरिएंट को लेकर सुर्खियों का बाज़ार गर्म हो चुका है। वजह है कथित रेडमी नोट 9 प्रो हैंडसेट का स्पेसिफिकेशन के साथ Geekbench पर लिस्ट होना। बता दें कि रेडमी नोट 9 सीरीज़ को 12 मार्च को लॉन्च किया जाना है। कोरोनावायरस के खतरे के चलते इस लॉन्च इवेंट को ऑनलाइन आयोजित किया जाएगा। रेडमी नोट सीरीज़ के पिछले लॉन्च इवेंट पर गौर किया जाए तो इस बार भी प्रो वेरिएंट के लाए जाने की संभावना प्रबल है। ताज़ा लिस्टिंग से इन संभावनाओं को और बल मिला है।
Geekbench की लिस्टिंग के मुताबिक,
Redmi Note 9 Pro एंड्रॉयड 10 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करेगा। हम फोन में लेटेस्ट MIUI वर्ज़न भी दिए जाने की उम्मीद कर सकते हैं। इसके अलावा लिस्टिंग के मदरबोर्ड सेक्शन में 'curtana' लिखा हुआ है। हालांकि, पुरानी रिपोर्ट्स के अनुसार रेडमी नोट 9 प्रो क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 720जी प्रोसेसर से लैस होगा। जैसे कि कंपनी ने पहले भी वादा किया था कि वो इस प्रोसेसर को अपने आगामी स्मार्टफोन में इस्तेमाल करेगी।
इस लेटेस्ट लीक से पहले रेडमी नोट 9 सीरीज़ का बेस वेरिएंट
अमेज़न माइक्रो वेबसाइट पर लिस्ट किया जा चुका है। टीज़ हुईं तस्वीरों में दिखा है कि यह फोन क्वाड रियर कैमरा सेटअप और 64 मेगापिक्सल इमेज सेंसर के साथ आएगा। यही सेटअप
रेडमी नोट 8 प्रो में भी था। Xiaomi इंडिया के मैनेजिंग डायरेक्टर मनु कुमार जैन ने 2 मार्च को एक तस्वीर साझा की थी। इस तस्वीर से हमें
रेडमी नोट 9 हैंडसेट के स्काई ब्लू कलर वेरिएंट की झलक मिली थी। तस्वीर में देखने से यह साफ हो गया है कि स्मार्टफोन कर्व्ड ग्लास रियर पैनल के साथ आ सकता है।
बीते साल लॉन्च हुआ
Redmi Note 8 हैंडसेट 4,000 एमएएच बैटरी और क्वाड कैमरा सेटअप के साथ आया था। यह स्मार्टफोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 665 प्रोसेसर और एंड्रॉयड 9 पाई पर काम करता है। इसके 4 जीबी और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 10,499 रुपये है। वहीं, इसका प्रो वेरिएंट ज़्यादा बड़ी बैटरी और बेहतर कैमरा सेटअप के साथ आता है। इसकी कीमत 13,999 रुपये से शुरू होती है।