Facebook का इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप WhatsApp जल्द अपने एंड्रॉयड यूजर्स की सहूलियत को ध्यान में रखते हुए एक नए अपडेट को जारी कर सकती है। इस नए अपडेट के बाद दोस्तों और अपने करीबी लोगों को ऑडियो फाइल भेजना आसान हो जाएगा। कंपनी ऑडियो फाइल को भेजने वाले तरीके में बदलाव को लेकर काम कर रही है। मौजूदा समय में एक बार में केवल एक ही ऑडियो फाइल को भेजा सकता है, लेकिन अपडेट के बाद यह सीमा बढ़कर 30 हो सकती है।
इसका मतलब नए अपडेट के बाद यूजर्स 30 ऑडियो फाइल एक साथ भेज पाएंगे। सेक्शन रीडिजाइन होने के बाद यूजर्स ऑडियो फाइल को भेजने से पहले उसका प्रिव्यू और इमेज प्रिव्यू भी देख पाएंगे। इस नए अपडेट के बाद एंड्रॉयड यूजर्स पहले की तुलना में अधिक ऑडियो फाइल्स को एक ही समय पर भेज पाएंगे। आप लोगों की जानकारी के लिए बता दें कि यह फीचर फिलहाल बीटा स्टेज में है।
Photo Credit: Twitter/ WABetaInfo
WABetaInfo द्वारा किए
ट्वीट के मुताबिक, रीडिजाइन ऑडियो फाइल सेक्शन व्हाट्सऐप बीटा के एंड्रॉयड वर्जन 2.19.1 का हिस्सा है। ट्वीट के साथ एक तस्वीर को भी साझा किया गया था। तस्वीर को देखने से आपको खुद अंदाजा हो जाएगा कि अपडेट के बाद ऑडियो फाइल को भेजने का तरीका मौजूदा तरीके से काफी अलग होगा।
WhatsApp ने पिछले महीने एंड्रॉयड यूजर के लिए
पिक्चर-इन-पिक्चर (PIP) फीचर को जारी किया था। इस फीचर की मदद से ऐप में ही एक छोटी सी विंडो ओपन होगी जिसमें Instagram, Facebook और YouTube वीडियो को देखा जा सकेगा। एंड्रॉयड यूजर के बाद
व्हाट्सऐप वेब यूज़र के लिए भी पिक्चर इन पिक्चर मोड को पिछले महीने रोलआउट किया गया था। उम्मीद है कि कंपनी जल्द इस फीचर को एंड्रॉयड यूजर्स के लिए जारी कर सकती है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।